गौतम अदानी ने एक और बंदरगाह खरीदा, कुल 12 बंदरगाह


मुंबई। भारत और एशिया के सबसे अमीर शख्स अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी इस समय अपने कारोबार का तेजी से विस्तार कर रहे हैं। इस बीच, उन्होंने एक और बंदरगाह पर कब्जा कर लिया है। गंगावरम पोर्ट लिमिटेड (गंगावरम पोर्ट लिमिटेड) गौतम अडानी आए हैं। अदाणी समूह की कंपनी अदानी पोट्र्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (्रक्कस्श्र्वं) ने गंगावरम पोर्ट में पूरी हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है। गंगावरम आंध्र प्रदेश का तीसरा सबसे बड़ा गैर-प्रमुख बंदरगाह है।


कंपनी को इस सौदे के लिए एनसीएलटी अहमदाबाद और एनसीएलटी हैदराबाद से मंजूरी मिल गई है। अदानी पोट्र्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन देश की सबसे बड़ी पोर्ट कंपनी है। गंगावरम बंदरगाह में इसकी पहले से ही 40 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है। अब कंपनी ने बाकी 58.1 फीसदी हिस्सेदारी भी हासिल कर ली है। कंपनी के पोर्टफोलियो में पोट्र्स की संख्या अब 12 हो गई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports