नागपुर । नागपुर-मुंबई रेलवे लाइन पर दुरंतो एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक युवक और एक युवती की मौत हो गयी. घटना गुरुवार को संदेश सिटी इलाके में गुमगांव और खपरी के बीच हुई. मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। इसके अलावा यह तर्क दिया जा रहा है कि यह घटना हत्या है या आत्महत्या। इस बीच हिंगाना पुलिस मृतक की शिनाख्त का प्रयास कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार सुबह मुंबई से नागपुर की ओर आ रही दुरंतो एक्सप्रेस नंबर 12289 के सामने डाउन ट्रैक पर करीब 20-22 साल की एक युवती और करीब 25 साल का एक युवक अचानक रेलवे ट्रैक पर आ गया. ट्रेन की रफ्तार तेज होने के कारण दोनों को ट्रेन से करीब पांच सौ मीटर की दूरी तक ले जाया गया। दोनों के शव क्षत-विक्षत थे। वह मौके पर मर गया। इसकी सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस व हिंगाना थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विशाल काले, सहायक पुलिस निरीक्षक कुठे, सहायक पुलिस निरीक्षक डी. मौके पर पहुंचे टाइगर, अजय बर्दे। पुलिस ने घटना स्थल का पंचनामा कर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।