दंतेवाड़ा। जिले में ग्रामीणों की जिंदगी अब धीरे-धीरे आसान हो रही है। जिले के कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार के प्रयास से गांवों में अब बदलाव की तस्वीर झलकने लगी है। जिले के दंतेवाड़ा विकासखंड में क्रमवार विभिन्न ग्राम पंचायतों में जन सुविधा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बड़ी उत्सुकता और आशा के साथ जन सुविधा शिविर से लाभ लेने ग्रामीण आगे आ रहे है।
इस शिविर के माध्यम से वंचित लोगों का निःशुल्क आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाता, इत्यादि कार्ड बनाया जा रहा है जिसके माध्यम से आदिवासी धीरे धीरे मुख्यधारा से जुड़ कर बुनियादी और शासकीय सेवाएं, बैंकिंग सेवाएं, पेंशन, स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। इससे आम जनता में काफी हर्ष का माहौल है। दंतेवाड़ा विकासखंड में 17 अगस्त से आरंभ हुआ यह शिविर 23 सितम्बर 2022 तक चलेगा। इस शिविर में आधार कार्ड से वंचित हर आयु वर्ग के ग्रामीणों का आधार कार्ड बनाया जा रहा है।
आधार कार्ड में सुधार कराने, मोबाइल नंबर अपडेट कराने जैसी आदि की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही ग्रामीणों को शासन की योजनाओं, हितग्राही मूलक योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है व सुविधा लेने प्रेरित किया जा रहा है। अब तक हुए शिविर के माध्यम से 29 ग्राम पंचायतों में 380 लोगो का नया आधार कार्ड, 387 लोगों का आधार कार्ड सुधार, 414 राशन कार्ड, 177 आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। जहाँ पहले ग्रामीणों के पास आधार कार्ड अभी तक नहीं होने के कारण वे शासकीय योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हो जाते थे। शिविर लगने से उनकी समस्याएं कम हुई है।
अब वंचित ग्रामीणों के पास भी स्वयं का आधार कार्ड होगा। निवासियों को लगातार आधार कार्ड बनवाने की पूरी सुविधा मिली हुई है। सुविधा शिविरो में विभिन्न विभागों के समन्वय से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है, जिसमें ई-गवर्नेंस सोसायटी, पोस्ट ऑफिस, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग एवं जनपद पंचायत के संयुक्त प्रयास से शिविर में ग्राम वासियों का नया आधार कार्ड, आधार कार्ड सुधार, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड बनाया जा रहा है।
Tags
छत्तीसगढ़