टीम इंडिया की किस्मत अफगानिस्तान के हाथों में; पाकिस्तान ने मैदान में उतारी मजबूत टीम

 


नई दिल्ली। टीम इंडिया ने एशिया कप की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ विजयी ओपनिंग देकर की। दीमाखत हांगकांग को भी हराकर सुपर-4 के दौर में पहुंच गई थी। लेकिन सुपर-4 में भारत की किस्मत बदल गई। पहले मैच में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से और दूसरे मैच में श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराया। 


टीम इंडिया के दो मैच हारने के साथ ही फाइनल में पहुंचने की भारत की किस्मत अब दूर के पड़ोसी देश अफगानिस्तान पर टिकी है। आज अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने के लिए मैदान में उतरी है. पाकिस्तान ने आज का मैच जीतने के लिए मजबूत टीम उतारी है। लेकिन अफगानिस्तान ने भी पिछले मैच में मिली हार के बाद टीम में दो बदलाव कर जीत का संकल्प दिखाया है।


मजबूत पाकिस्तानी टीम के खिलाफ अफगानिस्तान ने किए दो बदलाव


पिछले मैच में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया था। उसके बाद जीत के इस लय को बरकरार रखने के लिए उन्होंने एक मजबूत टीम को मैदान में उतारा है. पाकिस्तान ने जहां आज की टीम में एक भी बदलाव नहीं किया है वहीं अफगानिस्तान ने दो अहम बदलाव किए हैं। दो खिलाड़ी अजमतुल्लाह उमरजई और फरीद अहमद को मौका दिया गया है।


अफगानिस्तान टीम- हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जनत, राशिद खान, अजमतुल्लाह उमरजई, फरीद अहमद, मुजीब-उर-रहमान, फजलहक फारूकी


पाकिस्तान टीम- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports