मुंबई। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोटे पर्दे पर काफी चर्चित सीरियल है। यह सीरीज पिछले 14 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रही है। बच्चों से लेकर बड़ों तक हर उम्र के लोग इस सीरीज के दीवाने हैं। इस सीरीज से हर कलाकार को एक खास पहचान मिली है। उन्हीं अभिनेताओं में से एक हैं दिलीप जोशी। दिलीप जोशी ने जेठालाल की भूमिका निभाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। लेकिन फिलहाल वे सीरीज से गायब हैं। ऐसे में फैंस निराश हैं। आइए जानते हैं क्या है असली वजह।
पिछले कुछ महीनों में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कई बदलाव देखने को मिले। श्रृंखला के कई स्टार अभिनेताओं ने श्रृंखला की शोभा बढ़ाई है। सीरियल में तारक मेहता का मुख्य किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने दर्शकों को दुखी कर शो छोड़ दिया है. साथ ही जेठालाल भी सीरीज के आखिरी कुछ एपिसोड्स से गायब हैं। तो उनके फैंस ने भी सीरीज छोड़ दी है या क्या? ऐसी चिंता है। लेकिन जेठालाल के सीरियल से गायब होने की वजह अब सामने आ गई है.
सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कई दर्शकों को लगता है कि मेकर्स अब तारक मेहता के बाद जेठालाल को रिप्लेस करने की तैयारी कर रहे हैं। इसने कुछ दर्शकों को शो के निर्माताओं को चेतावनी देने के लिए प्रेरित किया है। लेकिन सच तो यह है कि दिलीप जोशी बेशक जेठालाल ने सीरीज नहीं छोड़ी है। उन्होंने कुछ दिनों की छुट्टी ली है। फिलहाल वह विदेश में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं।