श्रिया पिलगांवकर का ग्लैमरस फोटोशूट इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा में है। महागुरु के नाम से मशहूर सचिन पिलगांवकर की बेटी श्रिया पिलगांवकर का ग्लैमरस फोटोशूट इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है. उन्होंने फिल्म एकुलाती एक से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों और वेब सीरीज में भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी है।
श्रिया पिलगांवकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स के साथ फोटोशूट शेयर किया है. इन फोटोज में श्रिया का ग्लैमरस और स्टाइलिस्ट लुक देखा जा सकता है. उनका यह फोटोशूट कई नेटिज़न्स द्वारा पसंद किया जा रहा है।
इस लुक के लिए उन्होंने फ्लोरल मोनोकिनी पहनी हुई है। इसके साथ ही उन्होंने व्हाइट कैनवस शूज भी पहने हुए हैं। इन फोटोज के साथ श्रिया ने 'स्पोर्टी स्पाइस' का कैप्शन भी दिया है. श्रीजा राजगोपाल ने उनके लुक को डिजाइन किया था।
श्रिया ने 'फैन', 'हाउस अरेस्ट', 'भांगड़ा पा ले' और 'मिर्जापुर', 'द गॉन गेम', 'गिल्टी माइंड्स', 'द ब्रोकन न्यूज', 'क्रैकडाउन' जैसी वेब सीरीज जैसी फिल्मों में काम किया है। श्रिया का ये लुक उनके फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है. उनकी तस्वीरों को कई लोगों ने पसंद किया है. साथ ही कई फैंस ने स्टनर, ब्लूटीफुल जैसे कमेंट्स किए हैं. फिलहाल श्रिया की इन फोटोज की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है.