कांग्रेस अध्यक्ष का नाम तय? सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान; कहा..?


 नई दिल्ली। कांग्रेस की 'भारत जोड़ी यात्रा' से पहले पार्टी अध्यक्ष के नाम को लेकर गरमागरम चर्चा हो चुकी है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पार्टी अध्यक्ष पद को लेकर अहम बयान दिया है. उन्होंने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 'कांग्रेस देश में जातिगत ध्रुवीकरण का विरोध करने के लिए देश भर में यात्रा कर रही है. हम चाहते हैं कि राहुल गांधी एक बार फिर पार्टी के अध्यक्ष बनें।

देश में गृहयुद्ध की स्थिति

कन्याकुमारी में संवाददाता सम्मेलन में गहलोत ने कहा, 'भाजपा की नीतियां देश को बांट रही हैं। अगर यही स्थिति बनी रही तो लोगों को अपनी जान का डर सताएगा। ये खतरनाक नीतियां देश को गृहयुद्ध के कगार पर ला सकती हैं, लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी। ध्रुवीकरण से निपटना इस यात्रा का मुख्य बिंदु है।

राहुल को मना लेंगे

गहलोत ने आगे कहा, 'राहुल गांधी देश को एकजुट करने वाले संदेश के साथ पदयात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा है कि वह सीडब्ल्यूसी के मुताबिक काम करेंगे। चूंकि चुनौतियां बड़ी हैं, इसलिए हम उन्हें पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी स्वीकार करने के लिए राजी करेंगे। पार्टी सांप्रदायिक सौहार्द के लिए काम करती रहेगी। सबसे ज्यादा विश्वसनीयता गांधी परिवार की है और इसी वजह से बीजेपी इस परिवार के लोगों को निशाना बना रही है. पूरी कांग्रेस पार्टी चाहती है कि राहुल गांधी अध्यक्ष बनें। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports