![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgRpBejMtGJm1DmtmIJXGr_xnko0gzu1Tx0J7c2PE19u8YTNWbgHCFXT_myWufWOmY2YKV3wzE0dapB5w3v4uipoFP9MzjAdpEb7XD6hSMunEN8xAb4TY22wsMGDOIZoG2EOnCqZPTFZf0i75miEdwxU_-f3Gmre3R7TdK3eefq2omHutLwPaoqRKwPxg/w583-h388/8.jpg)
रायपुर । NIA रायपुर शाखा कार्यालय के उद्घाटन समारोह में हुए शामिल । सेक्टर 24 में स्थित है राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण शाखा केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुआ उद्घाटन समारोह छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू और NIA के महानिदेशक श्री दिनकर गुप्ता भी हैं उपस्थित । आज पोला का त्यौहार है, सभी को बधाई ।वामपंथ हमें विरासतसमें मिली, जवान शहीद हुए, जनहानि हुई । आज नक्सलवाद पर बहुत हद तक लगाम है । छत्तीसगढ़ पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां धन्यवाद की पात्र हैं ।
बहुत जल्द हम छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म करने में सफल होंगे। NIA कार्यालय खुलने से अपराधों के रोकथाम में मदद मिलेगी। मैं इसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री को धन्यवाद देता हूं। केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने पोला त्यौहार की प्रदेशवासियों को बधाई दी। श्री अमित शाह: छत्तीसगढ़ सरकार के साथ मिलकर हम यहां से वामपंथी उग्रवाद खत्म करने में जरूर सफल होंगे।