![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhCT1mLLQdoc-qUCmN3nAdNiytPeeOyJbFGN9-xmtNnjPYs3Bvqt2mDWTe1x1IsrGg2m_3HCK6NgTEeMN6XBlG5SGWv88eD3JwMCJu-GMkbVuTRn4ybJS8Psij0JejscpoSz_af9MAgLv7Ph-kP7JXqjcY81eAg1bGhs8VMpC61RzaHnkgmrftCGxYbkg/w649-h288/11.jpg)
रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में विधानसभा उपाध्यक्ष श्री मनोज मंडावी के नेतृत्व में जिला बौद्ध (महार) महासभा कांकेर के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बौद्ध (महार) समाज के सदस्यों को जाति प्रमाण पत्र बनवाने सहित समाज की अन्य समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने आश्वस्त किया। इस अवसर पर जिला बौद्ध (महार) महासभा कांकेर के अध्यक्ष श्री योगेंद्र रामटेके, श्री बलदेव नायक, श्री रामकमल सुखदेवे, श्री डाबेलाल उके सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।0
Tags
छत्तीसगढ़