विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर वनवासियों को मिला वन अधिकार पत्र


  •  जिले में 20 सामुदायिक एवं 12 व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र वितरण किया गया
  • विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के हितग्राही भी लाभान्वित

 गरियाबंद।   विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज 9 अगस्त को जिले में 20 सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र, 12 व्यक्तिगत वन संसाधन अधिकार पत्र एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा उनके निवास में आयोजित वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से वन संसाधन अधिकार पत्र के हितग्राहियों को शुभकामनाएं दी गई।
 मुख्यमंत्री ने कहा कि वन सामुदायिक अधिकार से वनवासियों के जीवन में समृद्धि आयेगी। इस अवसर पर शासन के वरिष्ठ मंत्रीगण भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने रायपुर स्थित निवास कार्यालय में आयोजित कार्यालय में गरियाबंद जिले के ग्राम कुल्हाड़ीघाट के बनसिंग सोरी, धनमोती सोरी, दामोदर मरकाम और ग्राम कठुआ के नोहर सिंह सोरी तथा विद्याधर को वन संसाधन अधिकार पत्र प्रदान किया। 

गरियाबंद जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालीमा ठाकुर, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री अब्दुल गफ्फार मेमन, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, नगर पंचायत फिंगेश्वर की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा साहू, सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष श्री भरत दीवान, कलेक्टर श्री प्रभात मलिक, पुलिस अधीक्षक श्री जे.आर.ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, उप निदेशक उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व श्री वरूण जैन, एडीएम श्री जे.आर. चौरसिया की मौजूदगी में सामुदायिक एवं व्यक्तिगत वन संसाधन अधिकार पत्र हितग्राहियों को सौपा गया।

 जिसमें सामुदायिक वन अधिकार पत्र में फिंगेश्वर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम सरकड़ा, बिड़ोरा, खैरझिटी, तरजुंगा, कोसमखुटा, जामगांव, भेण्ड्री (जा), रजकट्टी, बम्हनदेही, बोरिद, बनगंवा, पथरी, सोनासिल्ली, खुरसा, पतोरा, मड़वाडिह, बोरसी, रक्सा, बासीन, पतोरा शामिल है। इसी प्रकार व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र ग्राम गुंडरदेही के भूपेन्द्र कुमार बघेल, बोरिद के कमला बाई, पीली बाई, संतोष कुमार, ग्राम खुरसा के बसंती, तुकेश्वर, ओंकार साहू, छगन और लोमेश तथा ग्राम बनगवा के राजाराम और रामशरण को प्रदान किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports