गतिशक्ति योजना की स्टीयरिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

 


 रायपुर मुख्य सचिव  अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के ग्रामो के कैडेस्ट्रल नक्शों के जियोरिफ्रेसिंग किए जाने के संबंध में स्टीयरिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नक्शो के जियोरिफ्रेसिंग कार्य के लिए तकनीकी एजेंसी नियुक्त करने, वित्तीय व्यवस्था, अभिलेख संधारण सहित अन्य तकनीकी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में अपर मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग श्रीमती रेणुजी पिल्ले, ऊर्जा विभाग के सचिव श्री अंकित आनंद, राजस्व विभाग के सचिव श्री एन.एन.एक्का, नोडल अधिकारी गतिशक्ति योजना श्रीमती आर.संगीता, विशेष सचिव वित्त श्रीमती शीतल शाश्वत वर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports