यूपी के सहारनपुर से पकड़ा गया एक आतंकी, नूपुर शर्मा को मारने की थी योजना!


सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में जैश-ए-मोहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान से जुड़े एक आतंकी को सहारनपुर से गिरफ्तार कर एटीएस ने एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. इस बात का खुलासा हुआ है कि इस आतंकी का नाम मोहम्मद नदीम है. साथ ही एटीएस से पूछताछ के दौरान आतंकी ने बताया कि पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने उसे बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा को मारने का जिम्मा सौंपा था.

एटीएस ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा कि इस संबंध में एजेंसी को सूचना मिली थी कि जैश-ए-मोहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) से प्रभावित एक व्यक्ति सहारनपुर के गंगोह थाने के कुंडाकलां गांव में आतंकी हमले की योजना बना रहा है. . इसके बाद मोहम्मद नदीम की पहचान कर पूछताछ की गई। तहरीक-ए-तालिबान के आतंकी सैफुल्ला (पाकिस्तान) ने आतंकी हमले की तैयारी के लिए मोहम्मद नदीम को सोशल मीडिया के जरिए प्रशिक्षण सामग्री मुहैया कराई थी। इसकी मदद से मोहम्मद नदीम की योजना किसी भी सरकारी भवन या पुलिस थाने पर सारा सामान इक_ा कर हमला करने की थी.

जब आतंकी के फोन की जांच की गई तो एक्सप्लोसिव कोर्स फिडे फोर्स नाम का एक दस्तावेज मिला। साथ ही, मोहम्मद नदीम के फोन से जैश-ए-मोहम्मद और पाकिस्तान और अफगानिस्तान के टीटीपी आतंकवादियों के चैट और ऑडियो संदेश बरामद हुए हैं। मोहम्मद नदीम ने पूछताछ के दौरान कहा कि वह 2018 से व्हाट्सएप, टेलीग्राम, आईएमओ, फेसबुक मैसेंजर, क्लब हाउस जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए जैश-ए-मोहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान-ए-पाकिस्तान के संपर्क में था। उसने इन आतंकियों से वर्चुअल नंबर बनाने की ट्रेनिंग ली थी। आतंकी संगठनों ने उन्हें वर्चुअल सोशल मीडिया आईडी बनाकर 30 से ज्यादा वर्चुअल नंबर दिए थे।

विशेष प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान जा रहे थे

एटीएस के मुताबिक, ये आतंकी मोहम्मद नदीम को अफगानिस्तान और पाकिस्तान में सक्रिय जैश और टीटीपी आतंकियों की स्पेशल ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान बुला रहे थे. वह जल्द ही वीजा लेकर पाकिस्तान जाएंगे। इसके बाद वह मिस्र के रास्ते सीरिया और अफगानिस्तान जाने की योजना बना रहा था। एटीएस को जानकारी मिली है कि भारत में कुछ और लोग आतंकी के संपर्क में हैं। फिलहाल एटीएस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports