मुंबई। इस महीने के अंत में होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. एशिया के इस सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए विराट कोहली की भारतीय टीम में वापसी हो गई है। विराट के साथ लोकेश राहुल को भी टीम में शामिल किया गया है। लेकिन भारत के दबदबे वाले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चोट के कारण टीम में जगह नहीं मिली है.
एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, अर्शदीप सिंह और अवेश खान जैसे युवा चेहरों को मौका दिया गया है. साथ ही विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी से भारतीय टीम की बल्लेबाजी को भी मजबूती मिली है.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), के. एल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई। भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान।