रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी को संबोधित करते हुए तीजा पोरा के त्योहार की शुभकामनाएं एवं बधाई दीं । मुख्यमंत्री निवास में तीजा पोर त्यौहार में आयोजित कार्यक्रम में पहुँची महिलाएं सभी का मुख्यमंत्री निवास में स्वागत है। आज परंपरागत रूप से नंदी बैला की पूजा करते हैं। कामना करते हैं कि राज्य में फसल अच्छी हो तीजा-पोरा के अवसर पर लोकरंग से रंगा सीएम आवास। सीएम भूपेश भईया ने बहनों के साथ मिलकर लोकरंग अर्जुन्दा के कलाकारों के सुंदर गीतों का आनंद लिया।
Tags
छत्तीसगढ़