सुकमा। भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए 223 वीं वाहिनी के केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा दोरनापाल से सुकमा तक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में छत्तीसगढ़ के आबकारी व उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने शामिल हो कर तिंरगा लहराया। इस दौरान मंत्री श्री लखमा ने सभी को स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ की अग्रीम बधाई दी है। उन्होंने कहा की तिरंगा झण्डा हमारी ताकत है और ये हमारी आन, बान, शान है । उन्होंने जवानों का हौसला भी अफजाई किया।
दोरनापाल और सुकमा के बीच विभिन्न स्थानों पर स्कूली बच्चों और लोगों ने हाथों में तिरंगा झण्डा लेकर रैली का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। जब रैली सुकमा पहुँची तो सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजू साहू के नेतृत्व में बडी संख्या में लोगों द्वारा आतिशबाजी कर एवं हाथों में तिरंगा झण्डा लेकर रैली का भव्य स्वागत किया गया। रैली में कलेक्टर श्री हरिस एस, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शर्मा, कमान्डेंट श्री रघुवंश कुमार सहित विभिन्न अधिकारी शामिल हुए।
गौरतलब है कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता सप्ताह के अवसर पर ‘‘हर घर झण्डा कार्यक्रम’’ के अंतर्गत राज्य शासन द्वारा 11 से 17 अगस्त 2022 तक "हमर तिरंगा" अभियान आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सभी नागरिकों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि आम लोगों में देश भक्ति की भावना और राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में वृद्धि हो।