स्वतंत्रता दिवस समारोह का किया गया अंतिम रिहर्सल



उत्तर बस्तर कांकेर । स्वतंत्रता दिवस समारोह 2022 का अंतिम रिहर्सल आज शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नरहरदेव के मैदान में आयोजित किया गया, जहां पर प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान हुआ तथा जवानों द्वारा सलामी दी गई। जिला पुलिस, होमगार्ड, वन विभाग, सीनियर डिविजन एनसीसी, एनसीसी पीजी कॉलेज, एनसीसी शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के बालक एवं बालिकाओं, एनसीसी पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा, अपर कलेक्टर एसपी वैद्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीएन बघेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports