नई दिल्ली। संसद में हंगामे के बाद सरकार और विपक्षी दलों के बीच समझौता होने के बाद सोमवार दोपहर को काम फिर से शुरू हो गया. इस बीच विपक्षी दलों ने महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की. महंगाई के मुद्दे पर जहां चर्चा हो रही है, वहीं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
महंगाई को लेकर जहां संसद में बहस चल रही है वहीं महुआ मोइत्रा के पर्स की चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि महुआ मोइत्रा ने अपना 1 लाख 60 हजार रुपये का पर्स छिपा दिया, जबकि महंगाई पर चर्चा चल रही है.
महुआ मोइत्रा का यह पर्स लुइस वुइटन कंपनी का है और इसकी कीमत डेढ़ लाख से ज्यादा बताई जा रही है। कई लोगों ने इस बात पर आपत्ति जताई है कि जब लोकसभा में महंगाई के मुद्दे पर बहस चल रही होती है तो तृणमूल कांग्रेस के सांसद इतनी महंगी चीजों का इस्तेमाल करते हैं।
Tags
देश