मुंबई। स्टॉक मार्केट मल्टीबैगर शेयर केमिकल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी ने पिछले कुछ सालों में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। पिछले कुछ वर्षों में, आरती इंडस्ट्रीज के शेयर 7 रुपये से बढ़कर 700 रुपये से अधिक हो गए हैं। इस दौरान आरती इंडस्ट्रीज के शेयरों ने जनता को 10000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया। कंपनी के शेयर 52 सप्ताह के उच्च स्तर 1168.40 रुपये पर पहुंच गए। वहीं, आरती इंडस्ट्रीज के शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर 669 रुपये पर पहुंच गए।
20 फरवरी 2009 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आरती इंडस्ट्रीज के शेयर 6.98 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। 23 अगस्त 2022 को बीएसई पर कंपनी के शेयर 790.95 रुपये पर बंद हुए। इस दौरान कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को 10000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. अगर किसी व्यक्ति ने 20 फरवरी 2009 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और अपना निवेश बरकरार रखा होता, तो उसके पैसे की कीमत 1.1 करोड़ रुपये होती।
24 अगस्त 2012 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आरती इंडस्ट्रीज के शेयर 17.84 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। 23 अगस्त 2022 को बीएसई पर कंपनी के शेयर 790.95 रुपये पर बंद हुए। अगर किसी व्यक्ति ने 10 साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और अपने निवेश को बनाए रखा होता, तो उसका मूल्य आज 44.47 लाख रुपये होता।
अब तक 30 हजार प्रतिशत रिटर्न
आरती इंडस्ट्रीज के शेयरों ने शुरुआत से अब तक निवेशकों को 30,731 फीसदी का रिटर्न दिया है। 14 जुलाई 1995 को आरती इंडस्ट्रीज के शेयर बीएसई पर 2.56 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, अब वे 790.95 रुपये हैं। पिछले पांच सालों में केमिकल कंपनी के शेयरों ने करीब 260 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 23 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।