मल्टीबैगर स्टॉक्स: 10 रुपये के शेयरों ने दिया 47,150 फीसदी का रिटर्न, 1 लाख से 9.44 करोड़ रुपये




मुंबई। अक्सर शेयर बाजार में पैसा तुरंत निकालने के बजाय उसे कुछ समय के लिए निवेश करना ज्यादा फायदेमंद होता है। अगर लंबी अवधि के लिए निवेश किया जाए तो यह लाभदायक हो सकता है। Cera Sanitaryware (Cera Sanitaryware share price) के शेयरों ने निवेशकों को अमीर बना दिया है। इसमें विजय केडिया का भी निवेश है। पिछले दो दशकों में बीएसई पर शेयर की कीमत 10 रुपये से बढ़कर 4725 रुपये हो गई है। इस दौरान शेयर की कीमत में 47,150 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

स्टॉक, जो विजय केडिया के पोर्टफोलियो का हिस्सा है, पिछले एक साल से बिकवाली के दबाव में है। पिछले एक साल में जहां शेयर अपने शेयरधारकों को सिर्फ 2 फीसदी लौटा है, वहीं पिछले 5 सालों में शेयर करीब ? 2,735 से बढ़कर ? 4,725 हो गया है। इस दौरान करीब 75 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है।

पिछले 10 वर्षों में बीएसई पर शेयर की कीमत लगभग 300 से बढ़कर 4,725 हो गई है, जिससे शेयरधारकों को पिछले 10 वर्षों में लगभग 1,475 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। इसी तरह, पिछले 15 वर्षों में, यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 70 से बढ़कर 4,725 हो गया है, पिछले डेढ़ दशक में लगभग 6,650 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसी तरह, पिछले दो दशकों यानी 20 सालों में यह मल्टीबैगर स्टॉक 10 से 4,725 तक बढ़ गया है। इस दौरान इसने 47,150 फीसदी का रिटर्न दिया है।

कितना रिटर्न?

अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसके 1 लाख की कीमत आज 1.75 लाख होती। इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता तो आज उसकी कीमत 15.75 लाख होती।

अगर किसी निवेशक ने 15 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसके 1 लाख रुपये की कीमत 1.34 करोड़ रुपये होती। हालांकि अगर किसी निवेशक ने 20 साल पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता तो आज उसके 1 लाख की कीमत 9.44 करोड़ रुपए होती।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports