करण जौहर से खफा हैं नयनतारा के फैंस, आखिर क्या है विवाद?


करण जौहर का शो 'कॉफी विद करण 7 हमेशा की तरह चर्चा में है। अक्षय कुमार और साउथ स्टार सामंथा रूथ प्रभु ने हाल ही में 'कॉफी विद करण 7 के एक एपिसोड में गेस्ट के तौर पर शिरकत की। इस दौरान करण ने सामंथा से कई सवाल किए। कई गपशप हुई। लेकिन इसी बीच करण ने कुछ ऐसा कह दिया कि साउथ सुपरस्टार नयनतारा के फैंस नाराज हो गए। तब करण जौहर काफी ट्रोल हुए थे।

कॉफी विद करण 7 के दूसरे एपिसोड के बाद भी करण जौहर इस तरह ट्रोल हुए थे. करण को उन फैन्स ने ट्रोल किया जिन्होंने उन पर सारा अली खान और जान्हवी कपूर का अपमान करने का आरोप लगाया था। अब करण नयनतारा को लेकर अपने कमेंट्स को लेकर ट्रोल हो रहे हैं.

कॉफी विद करण 7 के रैपिड फायर राउंड में करण ने सामंथा रूथ प्रभु से साउथ की सबसे बड़ी फीमेल सुपरस्टार के बारे में पूछा। आपके अनुसार इस समय साउथ की सबसे बड़ी फीमेल स्टार कौन है? उन्होंने वह सवाल किया। सामंथा कहती हैं, मैंने हाल ही में इस पर नयनतारा के साथ एक फिल्म की है, जो साउथ की सबसे बड़ी स्टार हैं। इस पर करण ने कहा, 'ठीक है, वह मेरी लिस्ट में नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports