'भूल जाने का अधिकार' भी निजता का एक पहलू है, यौन अपराध मामले में कोर्ट ने किया साफ


- सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों की निजी जानकारी छिपाने का निर्देश दिया

-इस संबंध में पीडि़ता ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी

नई दिल्ली। हाल ही में एक फैसले में, सुप्रीम कोर्ट ने निजता के अधिकार के एक पहलू के रूप में भूल जाने के अधिकार को मान्यता दी। यह एक बड़ा फैसला रहा है। यौन अपराध मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों की निजी जानकारी छिपाने का निर्देश दिया. इस संबंध में पीडि़ता ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। उन्होंने इस मामले से जुड़ी जानकारी जारी होने पर समाज में बदनामी होने की आशंका जताई थी.


Óलाइव लॉÓ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस मामले की सुनवाई जस्टिस संजय किशन कौल की बेंच में चल रही थी. "हम सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री को इस बात की जांच करने का निर्देश देते हैं कि पीडि़त और आरोपी नंबर 1 दोनों का नाम और पता कैसे गोपनीय रखा जा सकता है। ताकि इन दोनों के बारे में जानकारी किसी भी सर्च इंजन (इंटरनेट) पर उपलब्ध न हो।" इस पीठ ने कहा (सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला)। सुप्रीम कोर्ट ने 18 जुलाई के अपने आदेश में कहा है कि रजिस्ट्री को तीन हफ्ते के भीतर काम पूरा करना चाहिए.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports