नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 'राष्ट्र माता कहे जाने के बाद लोकसभा में हंगामा खड़ा कर दिया है. चौधरी की बातों के बाद बीजेपी के कई नेताओं ने कांग्रेस की आलोचना की है और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी माफी की मांग की है. इस बीच चौधरी ने इस मामले में अपना पक्ष रखा है.
मुझसे गलती हो गयी
अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में हंगामे के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं भारत के राष्ट्रपति का अपमान करने के बारे में सोच भी नहीं सकता. मैंने भूल की। अगर राष्ट्रपति को इस बारे में बुरा लगता है तो मैं उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलूंगा और माफी मांगूंगा.
...फिर उसे फांसी दो
उन्होंने आगे कहा, "बोलने के दौरान मैंने गलती से राष्ट्रपति को राष्ट्र की पत्नी बता दिया. अगर एक बार मुझसे कोई गलती हो गई तो अब मैं क्या करूंगा? अगर मुझे इसके लिए फांसी देनी है तो मुझे फांसी दो, मैं मैं सजा भुगतने को तैयार हूं। लेकिन हमारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस मामले में मत घसीटिए। उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है।