सरकारी नौकरी का क्रेज! 8 साल में भारत सरकार को 22 करोड़ आवेदन, लेकिन कितने को मिली नौकरी?


नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने लोकसभा में सरकारी नौकरियों के आंकड़े पेश किए. सरकार ने बुधवार को कहा कि 2014 से 2022 तक विभिन्न विभागों में नौकरियों के लिए 22.05 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसमें सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसियों द्वारा भर्ती के लिए लगभग 7.22 लाख उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है। केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में ए रेवंत रेड्डी के सवालों का जवाब देते हुए यह जानकारी दी. जितेंद्र सिंह ने हाल ही में कहा था कि 2020-21 में यूपीएससी, एसएससी और आईबीपीएस के जरिए 1.5 लाख लोगों को नौकरी मिली है।


2014 से अब तक सरकारी विभागों में नई भर्ती के लिए प्राप्त आवेदनों के संबंध में लोकसभा में एक प्रश्न पूछा गया था। इसके जवाब में कार्मिक राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भर्ती के आंकड़े पेश किए हैं. उन्होंने बताया कि 2014 से अब तक कुल 22,05,99,238 आवेदन प्राप्त हुए हैं. लोकसभा में अपने लिखित जवाब में केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना 2021-22 के बजट में शुरू की गई है. इस योजना के तहत 60 लाख नए रोजगार सृजित होने की संभावना है। इसके अलावा, भारत सरकार ने देश में रोजगार पैदा करने के लिए कई कदम उठाए हैं।

किस वर्ष में कितनी नौकरियां थीं?

वर्ष 2014-15 में 1,30,423 लोगों को सरकारी नौकरी मिली। 2015-16 में 1,11,807 और 2016-17 में 1,01,333 लोगों को रोजगार मिला। वर्ष 2017-18 में 76,147 लोगों ने पंजीकरण कराया था। जबकि साल 2018-19 में 38,100 लोगों को नौकरी मिली। वर्ष 2019-20 में 1,47,096 लोगों को सरकारी नौकरी मिली। 2020-21 में 78,555 और 2021-22 में 38,850 को सरकारी नौकरी मिली है। 


10 लाख नौकरियों का लक्ष्य


हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में नई भर्तियों के निर्देश दिए थे. इसके तहत सरकार ने अगले डेढ़ साल में 10 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। यह भर्ती केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और मंत्रालयों के तहत की जाने वाली है।

दो साल में डेढ़ लाख लोगों को रोजगार

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा में जानकारी दी कि 2020-2021 में 1,59,615 उम्मीदवारों को नौकरी दी गई है. इनमें से 8,913 उम्मीदवारों का चयन यूपीएससी ने किया है। इसके बाद एसएससी के माध्यम से 97,914 उम्मीदवारों का चयन किया गया है और आईबीपीएस के माध्यम से 52,788 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports