नई दिल्ली। अलीपुर इलाके में आज बड़ा हादसा हो गया. यहां एक गोदाम की दीवार गिरने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार अभी भी कुछ मजदूर ढेर के नीचे फंसे हुए हैं. हादसे के वक्त गोदाम में 20 से 25 मजदूर काम कर रहे थे।
पुलिस के मुताबिक इस हादसे में अब तक पांच मजदूरों की मौत हो चुकी है. साथ ही हादसे में घायल 14 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 7 घायलों की हालत खतरे से बाहर है और दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे के वक्त वहां कई मजदूर काम कर रहे थे, ऐसे में कई लोगों के ढेर के नीचे दबे होने की आशंका है.
पुलिस प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। कई और लोग अपना डर जाहिर करने उतरे हैं। पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। घायल राजा हरिश्चंद्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीएम व एसडीएम कार्यालय में गोदाम पहुंचे, बांध का काम, नालों पर रोक लगाया गया।
Tags
देश