चूल्हा चौका करने वाले हाथ अब घरों को रोशन करने में जुटे हैं


रायपुर । कभी घर की चारदीवारी में चूल्हा चौका करने वाले हाथ इन दिनों एलईडी बल्ब बना रहे हैं, जिनसे लोगों के घर रोशनी हो रही है। अपनी कार्यकुशलता से ये महिलाएं एलईडी बल्ब सहजता से असेम्बल कर रही हैं। महज 10 दिनों के प्रशिक्षण में इन्होंने एलईडी बल्ब असेंबल करना सीख लिया है। शिवकुमारी और मीना कुमारी इसे बखूबी बना रही हैं। इन्होंने मुख्यमंत्री को अपने हाथों से असेम्बल किया बल्ब जलाकर दिखाई। मुख्यमंत्री ने कहा इसी तरह जीवन में उजाला भरते रहो।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports