चाकू मारकर युवक से मोबाईल व 35 सौ रुपये लूट लिये, बाईक सवार 3 अज्ञात लड़कों के खिलाफ अपराध दर्ज

 



रायपुर। राजाधानी रायपुर में बाईक सवार 3 अज्ञात लड़कों ने चाकू मारकर एक नग मोबाईल व 35 सौ रुपये नगद लूट कर भाग गए। घटना की रिपोर्ट मानाकैम्प थाने में दर्ज गई है। मिली जानकारी के अनुसार हाऊसिंगबोर्ड कालोनी बोरियाकला मुजगहन निवासी गुलाब साखरे 24 वर्ष पिता गणेश साखरे ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि प्रार्थी शदाणी दरबार स्थित पदमश्री फर्नीचर में काम करता है। 

7 मार्च को रात्रि 09.30 बजे अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से शराब खरीदने डूमरतराई शराब दुकान गया था। शराब दुकान पहुंचने से पहले पेशाब करने के लिये सड़क किनारे खड़ा था। तभी हीरो स्पलेण्डर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04/8026 में सवार 3 अज्ञात लड़के जान बुझकर प्रार्थी को ठोकर मार दिये। 

जिसके बाद देखकर चलाओं कहने पर उसमें से दो लड़के चाकू निकालकर प्रार्थी के कुल्हे पर वार कर चोट पहुंचाया जिसके चलते खून निकलने लगा तथा तीसरा लड़का जेब में हाथ डालकर 35 सौ रुपये एवं वीवो कंपनी का वाई 20 मोबाईल अनुमानित कीमत 8000 रुपये लूट लिया। 

प्रार्थी ने पुलिस को बताया है कि सभी आरोपियों की उम्र 25 से 26 वर्ष के आसपास है। इसके बाद तीनों आरोपी मोटरसाइलिक पर बैठकर भाग गए। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 394 के तहत लूट का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports