रायपुर । मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया। जिसके चलते एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा युवक घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार बनगढ़वा फिगेश्वर गरियाबंद निवासी पप्पूराम साहु 30 वर्ष पिता लक्ष्मीनाथ साहु ने खरोरा थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि 7 मार्च को प्रार्थी दिलीप कुमार साहु 20 वर्ष के साथ बिलासपुर से महासमुंद अपने घर ग्राम बनगवा मोटरसाइकिल से जा रहा था तभी बाईक दिलीप साहु चला रहा था।
तभी बान व बनरसी मोड खरोरा मेन रोड पर तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया। जिसके चलते दिलीप साहु की मौत हो गई तथा प्रार्थी के हाथ का पंजा व कलाई में चोट लगी है व मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है।