देश में पिछले 24 घंटों में 19 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना से कोई मौत नहीं


नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से कोई मौत नहीं हुई है। इस दौरान अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, दादर-नागर हवेली दमन-दीव, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, लद्दाख, लक्षद्वीप, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, ओडिशा, पुड्डुचेरी, राजस्थान, सिक्किम और त्रिपुरा में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 23,285 नये मामले सामने आए जिसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर एक करोड़ 13 लाख आठ हजार 846 हो गई है। 

इस दौरान 15157 मरीज स्वस्थ होने से बीमारी ठीक होने वालों संख्या 10953303 हो गई है। सक्रिय मामलों में दोगुनी वृद्धि हुई है। नए 8011 सक्रिय मामलों के साथ इसकी कुल संख्या 197237 हो गई है। इस दौरान 117 लोगों की मौत होने से मृतकों संख्या 158306 हो गई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports