Raipur कुनबी समाज की नई महिला कार्यकारिणी गठित

Kunbi samaj mahila sangathan raipur

 सुमन, मंगला, अमृता कामड़े बने जिला कुनबी समाज  के महिला पदाधिकारी


रायपुर। कुनबी समाज संगठन जिला रायपुर द्वारा कोटा स्थित समाज भवन में छत्रपति शिवाजी जयंती सप्ताह अन्तर्गत समारोह का आयोजन किया गया। शिवाजी जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के मुख्य संयोजक सुरेश ठाकुर ने शिवाजी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न वक्ताओं ने शिवाजी महाराज के महान गाथा के बारे में बताया कि शिवाजी महाराज सीमित संसाधनों के होते हुए भी मुगलों के छक्के छुड़ा दिये थे और हिन्दु धर्म की रक्षक बनें। कुनयी समाजियों को गर्व है कि वे छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज होने का गौरव प्राप्त है। सभा को देवचंद भूते, हिमांसू सहारे, दशरथ वेदरे, अशोक भगत, हसाराम भागड़कर, रामेश्वर नागतोड़े, लक्ष्मण अवसरे ने सम्बोधित किया ।


इसी कड़ी में कुनबी  समाज महिला मंडल का मनोनित किया गया जिसमें कुनबी समाज के कर्मठ एवं जुझारू कार्यकर्ता  सुमन धोरे को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। समाज सेविका अमृता केशव कामड़े को समाज का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया।


इसी प्रकार सचिव मंगला मनोज तुप्पटकर, सहसचिव पद पर रेखा रूपेश घोरमोडे निर्मला घारमाडे, आरती सहारे कोषाध्यक्ष पद पर देलन हंसाराम भागड़कर को नियुक्त किया गया।

इस अवसर पर क्रांतिकीर्ति अवसरे, प्रीति दशरथ येदरे, लीला देशमुख, माया पिल्लारे, इंदिरा कामड़े, चित्ररेखा नाकतोडे, अमरुता सहारे, कल्पना देशमुख, सीता घोरमोडे, ज्योति गिसारे, कौशल नाकतोडे, रजनी ठाकरे, गीता चालले, प्रीति मानकर, सरिता बुराडे, बबीता नाकतोडे, अनिता नाकतोडे, बाली ब्राम्हरणकर, रूपलता ठाकरे कल्पना देशमुख, संतकला धोर, सुशीला तुपटे, प्रतिभा देशमुख, आदि पदाधिकारी ने नवनियुक्त महिला पदाधिकारीयों का वधायी दी है। 

अमृता कामड़े ने कहा कि समाज की जिम्मेदारी को तनमयता के साथ पूरा करूँगी। तथा समाज के अध्यक्ष सुमन धार के निर्देश में महिला संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करेंगे।

नव नियुकात महिला पदाधिकरीयों सहित सागज की 351 महिलाओं को कुनबी समाज संगठन जिला सयपुर द्वारा महिला दिवस 8 मार्च को सम्मानित किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports