CORONA in India: कोरोना से मरने वालों की संख्या तीन दिन बाद 100 के पार


नयी दिल्ली । देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 104 पर पहुंच गयी जबकि इससे पहले तीन दिन तक यह आंकड़ा 100 से कम था हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी। इस बीच देश में अब तक एक करोड़ 21 लाख 65 हजार 598 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में गत 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 13,742 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 10 लाख 30 हजार से अधिक हो गया है। इस दौरान 14,037 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ सात लाख 26 हजार 702 हो गयी है। सक्रिय मामलों में 399 की गिरावट हुई और इनकी संख्या अब एक लाख 46 हजार 907 रह गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 104 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 56 हजार 567 हो गया है।

देश में रिकवरी दर घटकर 97.25 और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.33 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.42 फीसदी है। देश का दक्षिणी राज्य केरल कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है हालांकि सक्रिय मामले 803 कम हुए हैं और सबसे अधिक 5037 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामले घटकर 54,949 रह गये हैं वहीं कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 9.81 लाख हो गया है जबकि 14 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 4119 हो गयी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 298 सक्रिय मामले बढ़े और इनकी संख्या अब 54,604 हो गयी है। राज्य में 5869 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 20.05 लाख हो गयी है जबकि 51 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 51,857 हो गया है।

कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले एक बढ़कर 6081 हो गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,303 हो गया है तथा अब तक 9.30 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4074 रह गयी है तथा अभी तक 12,472 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 8.32 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 3399 रह गये हैं और 10,253 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5.60 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports