देश के 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बढ़े कोरोना के सक्रिय मामले


नयी दिल्ली । राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश और तेलंगाना सहित देश के 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े हैं।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 5,955 मामले बढ़े हैं, वहीं पंजाब में 303, नयी दिल्ली में 128, मध्य प्रदेश में 119 और तेलंगाना में 107 मामले बढ़े हैं। इसी तरह आंध्र प्रदेश, असम, चंडीगढ़, दादरा- नगर हवेली दमन-दीव, गोवा, हरियाणा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, लद्दाख, लक्षद्वीप, मणिपुर, पुड्डुचेरी और राजस्थान में भी सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में गत 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 13,742 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 10 लाख 46 हजार से अधिक हो गया है। इस दौरान 11,799 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ सात लाख 38 हजार 705 हो गयी है। सक्रिय मामले 4801 बढ़ गये जिससे इनकी संख्या अब एक लाख 51 हजार 708 रह गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 138 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 56 हजार 705 हो गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports