एनपी न्यूज़ दिल्ली । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा (motilal vohra) का सोमवार को दिल्ली (delhi)के (forties escort hospital फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल में निधन (daith) हो गया। वे 93 साल के थे। मोतीलाल वोरा मध्य प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। वे पहली बार साल 1985-1988 तक (cm) सीएम रहे थे और फिर 1989 में मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के मुख्यमंत्री बने। उनका कल (20 दिसंबर) को (bairthday)जन्मदिन भी था।
मोतीलाल वोरा के निधन पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, ''वोरा जी एक सच्चे कांग्रेसी और शानदार इंसान थे। हम उन्हें काफी मिस करेंगे। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरा प्यार और संवेदनाएं।''