एनपी न्छुयूज़ छुरा । स्थानीय सर्किट हाउस मे महासमुंद लोकसभा के पूर्व सासंद चन्दूलाल साहू ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि प्रदेश के कांग्रेस सरकार और कांगेसियो को भगवान राम की कृपा से सदबुद्धि आया और आज छत्तीसगढ़ में भगवान राम रथ निकाल कर राम वनगमन यात्रा प्रदेश में चल रहा है , अयोध्या में आज भब्य रामंदिंर का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। कांग्रेस चाहती तो मंदिर निर्माण हो जाता। इलाहबाद न्यायालय मे कांग्रेस के अधिवक्ता कपिल सिब्बल ,आनंद शर्मा , मनु सिंघवी जैसे कांगेसियो ने राम सेतु और भगवान राम को काल्पनिक बताया और अयोध्या में रामंदिंर का विरोध कांग्रेस ने किया जिसके चलते भगवान राम पोलिथिन के टेंट मे दशकों से विराजमान थे भगवान राम का विरोध करने वालो की स्थिति आज हिंदुस्तान में क्या है देश की जनता देख रही हैं ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने आज अपने केंद्रीय नेतृत्व पार्टी के बडे नेताओं के द्वारा भगवान राम को काल्पनिक पात्र बताने वालो को बता दिया कि भगवान राम काल्पनिक नहीं वास्तव मे हमारे अराध्य है और भगवान राम भगवान ही है । भाजपा हमेशा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम और रामायण को हमेशा सत्य माना है आज भाजपा का नकल करने में कांग्रेस लगी हुआ है । कांगेसी जयसियाराम का जयघोष करते है ।
कांग्रेसीयों ने अब भगवान राम को स्वीकार्य कर लिया है जो बधाई के पात्र है