किसान संगठनों का 25 सितम्बर को 'छत्तीसगढ़ बंद'


 रायपुर। मोदी सरकार द्वारा बनाये गए कॉर्पोरेट परस्त तीन किसान कानूनों  के खिलाफ छत्तीसगढ़ के बीस से ज्यादा किसान संगठनों ने 25 सितम्बर को 'छत्तीसगढ़ बंद' (chhattisgarh band on 25th September) का आह्वान किया है और जनता के सभी तबकों, राजनैतिक दलों और संगठनों से खेती-किसानी, खाद्यान्न आत्मनिर्भरता(atmnirbhar bharat)

और देश की संप्रभुता को बचाने के लिए इस आह्वान का पुरजोर समर्थन करने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports