शेयर बाजार में चौथे दिन तेजी


मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले सकरात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर मजबूत निवेशधारणा के बल पर शेयर बाजार में आज लगातार चौथे दिन तेजी बनी रही। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 224.93 अंक चढ़कर 38407.01 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 52.35 अंक बढ़कर 11322.50 अंक पर रहा। बैंकिंग, वित्त और धातु जैसे समूहों में जहां लिवाली देखी गयी वहीं टेलीकॉम, हेल्थकेयर और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद जैसे समूहों में बिकवाली भी हुई जिससे तेजी पर कुछ ब्रेक भी लगा। दिग्गज कंपनियों में लिवाली देखी गयी जबकि छोटी और मझौली कंपनियों में बिकवाली हुयी। बीएसई का मिडकैप 0.20 प्रतिशत फिसलकर 14,392.37 अंक पर और स्मॉलकैप 0.23 प्रतिशत गिरकर 13,837.26 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2,919 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1,600 हरे निशान में जबकि 1,161 लाल निशान में रहे। इस दौरान 158 कंपनियाँ उतार-चढ़ाव के बीच स्थिर रहने में सफल रहीं। वैश्विक स्तर पर चीन के शंघाई कंपोजिट की 1.15 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष सभी प्रमुख सूचकांक बढ़त में रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 2.35 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 2.65 प्रतिशत, जापान का निक्केई 1.88 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 2.11 प्रतिशत की तेजी में रहा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports