ढाका। बंगलादेश में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस (कोविड-19) के करीब 3,000 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 2,63,503 हो गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता नसीमा सुल्ताना ने बताया कि इस दौरान कोरोना वायरस के 2,996 नये मामले सामने आये तथा 33 और लोगों की मौत हुयी। मृतकों की संख्या बढ़कर 3,471 हो गयी है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में 14,820 लोगों की कोरोना जांच की गयी। इस दौरान 1,535 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 1,51,972 हो गयी है। देश में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 57.67 फीसदी पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर महज 1.32 प्रतिशत है। देश में गत दो जुलाई को सर्वाधिक 4,019 नये मामले सामने आये थे जबकि 30 जून को सबसे अधिक 64 लोगों की मौत हुई थी।
Tags
विदेश