'हम आपके हैं कौन के 26 साल पूरे, माधुरी ने दर्शकों को कहा शुक्रिया


मुंबई। बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित ने अपनी सुपरहिट 'हम आपके हैं कौनÓ के 26 साल पूरे होने पर दर्शकों को शुक्रिया कहा है।
राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनीं माधुरी दीक्षित और सलमान खान स्टारर फिल्म 'हम आपके हैं कौनÓ को रिलीज हुए 26 साल पूरे हो गए हैं। सूरज बडज़ात्या के निर्देशन में बनी फिल्म 'हम आपके हैं कौनÓ, 05 अगस्त 1994 को रिलीज हुई थी। यह फिल्म 1982 में रिलीज हुई भोजपुरी फिल्म 'नदिया के पारÓ की रीमेक थी। फिल्म 'हम आपके हैं कौनÓ में सलमान खान, माधुरी दीक्षित, मोहनीश बहल, रेणुका शहाणे और आलोक नाथ लीड रोल में थे। माधुरी दीक्षित ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "तो अब विश्वास नहीं होता कि फिल्म 'हम आपके हैं कौनÓके 26 साल पूरे हो गए हैं। अविश्वसनीय टीम की मजेदार यादों और कड़ी मेहनत को याद करते हुए, जिन्होंने हर एक सीन को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, आज भी फिल्म देखने और आनंद लेने के लिए सभी का धन्यवाद, बहुत-बहुत धन्यवाद और ढेर सारा प्यार।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports