कैटरीना ने 100 डांसर्स की मदद की


मुंबई। बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ ने 100 डांसर की मदद के लिए आगे आते हुये उनके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किये हैं। कोरोना वायरस की मार आम लोगों को नहीं बल्कि इंडस्ट्री को भी पड़ी है। कई कलाकार और डेली वेजेस वर्कर्स लॉकडाउन के समय से बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि शूटिंग शुरू हो गई है लेकिन फिर भी लोगों के पास इतना काम नहीं है या कुछ ही लोगों के पास काम है। ऐसे में इंडस्ट्री के तमाम लोगों को सर्वाइव करना भी मुश्किल हो गया है। कैटरीना ने उनकी मदद के लिये हाथ बढ़ाया है।
कैटरीना कैफ ने 100 डांसर्स के बैंक खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर कर मदद की है, जिससे वे कुछ काम शुरू कर सकें और अपनी आजीविका चला सकें। बताया जा रहा है कि कुछ डांसर ने तो इस पैसे से अपना छोटा मोटा रोजगार शुरू कर दिया है, जैसे कुछ ने सड़क किनारे सब्जी, अंडे और स्नैक्स बेचना और कुछ ने टिफिन सर्विस शुरू कर दी है। बैकग्राउंड डांसर रह चुके राज सुरानी इस मुश्किल समय में डांसर्स को आत्मनिर्भर बनने में मदद कर रहे हैं, उन्होंने कैटरीना का आभार जताया है। उन्होंने कहा, "डांसर्स ने कैटरीना द्वारा ट्रांसफर किए गए पैसों का इस्तेमल टिफिन सेवाओं, ब्यूटी सर्विसेस जैसे छोटे बिजनेस शुरू करने और घर का बना चॉकलेट बेचने के लिए किया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports