कोरोना में डमी के साथ अभ्यास करेंगे पहलवान: सुशील


नई दिल्ली। दो बार के ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने कहा है कि कोरोना वायरस के अभूतपूर्व संकट के समय में पहलवानों को फिलहाल डमी (पुतलों) के साथ अभ्यास करना होगा। आज 37 साल के हुए सुशील ने यूनीवार्ता के साथ विशेष बातचीत में कहा, "खिलाडिय़ों खासकर पहलवानों की ट्रेनिंग पर कोरोना का काफी असर पड़ा है। कुश्ती दो पहलवानों की आपसी भिड़ंत का खेल है जबकि कोरोना में सामजिक दूरी बनाये रखना जरूरी है।"
बीजिंग ओलम्पिक 2008 में कांस्य और लंदन ओलम्पिक 2012 में रजत पदक जीतने वाले सुशील ने कहा, "मैं लॉकडाउन का पालन करते हुए व्यक्तिगत ट्रेनिंग कर रहा हूं। हमें भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने दिशा निर्देश दिए हैं कि हम डमी के साथ अभ्यास करें ताकि ट्रेनिंग का सिलसिला बना रह सके। सुशील ने साथ ही कहा, "हालांकि डमी के साथ ट्रेनिंग करना आसान नहीं होगा क्योंकि सामान्य अभ्यास के दौरान आप अपने अभ्यास पार्टनर के साथ ट्रेनिंग करते समय विपक्षी दांव पेच को भांप सकते हैं और उसी के हिसाब से डिफेंस तथा अटैक का अभ्यास कर सकते हैं लेकिन डमी के साथ अभ्यास में ऐसा नहीं हो सकता है। सुशील के गुरु महाबली सतपाल ने भी कहा कि पहलवान अब डमी के साथ अभ्यास कर सकेंगे क्योंकि इससे संक्रमण का खतरा नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि एक पहलवान एक ही डमी के साथ अभ्यास करेगा और दूसरा पहलवान उस डमी का इस्तेमाल नहीं करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports