मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने लॉकडाउन में शूटिंग शुरू की है। कोरोना वायरस लॉकडाउन के फि़ल्म इंडस्ट्री में शूटिंग पूरी तरह ठप है। लॉकडाउन 4.0 के बाद धीरे-धीरे गाड़ी पटरी पर लौटने की उम्मीद जताई जा रही है। इस बीच अक्षय कुमार निर्देशक आर बाल्की के साथ मुंबई के कमालिस्तान स्टूडियो में सेट पर नजऱ आये। बताया जा रहा है कि अक्षय और आर बाल्की ने स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए लॉकडाउन के बाद जि़म्मेदारियों पर एक कैंपेन शूट किया है। इस दौरान टीम ने सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा और सभी ने मास्क पहने। शूटिंग में कम से कम क्रू को शामिल किया गया।
आर बाल्की ने कहा ,"लॉकडाउन के बाद हम सब की क्या जि़म्मेदारियां होंगी, इसी विषय पर स्वास्थ्य मंत्रालय का यह विज्ञापन है। हमें काम फिर शुरू करना है, लेकिन इसके साथ सुरक्षा का भी ध्यान रखना है। सोशल डिस्टेंसिंग, आउटडोर सेट को सेनिटाइज़ करना, संक्रमण रोकने वाली स्क्रींस और मास्क। इससे पहले हमने पुलिस से संबंधित अनुमति ले ली थी। हमें यह इसलिए करना पड़ा, क्योंकि एक ज़रूरी संदेश देना है।
Tags
मनोरंजन