मुंबई। विदेशों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच कोविड-19 के नये मामलों के नियंत्रित रहने से घरेलू शेयर बाजारों में आज लगातार दूसरे दिन निवेश धारणा मजबूत रही और ये करीब दो फीसदी की तेजी के साथ चार सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी।
बुधवार को तीन प्रतिशत से अधिक की तेजी में रहने वाला बीएसई का सेंसेक्स आज 595.37 अंक यानी 1.88 प्रतिशत चढ़कर 32,200.59 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 175.15 अंक अर्थात् 1.88 फीसदी की बढ़त में 9,490.10 अंक पर बंद हुआ। मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों ने लिवाली की। बीएसई का मिडकैप 1.42 प्रतिशत चढ़कर 11,622.06 अंक पर और स्मॉलकैप 1.34 फीसदी की मजबूती के साथ 10,769.34 अंक पर पहुंच गया।
पूंजीगत वस्तुओं के समूह में सबसे ज्यादा तेजी रही। ऑटो, इंडस्ट्रियल्स, सीडीजीएंडएस, बैंकिंग और वित्तीय कंपनियों में लिवाली से भी बाजार को बल मिला। सेंसेक्स की कंपनियों में एलएंडटी के शेयर छह फीसदी से अधिक चढ़े। हीरो मोटोकॉर्प में साढ़े पाँच फीसदी, इंडसइंड बैंक में पांच प्रतिशत और एचडीएफसी बैंक में साढ़े चार प्रतिशत की तेजी रही। आईटीसी ने करीब एक प्रतिशत का नुकसान उठाया। एशिया में जापान का निक्की 2.32 प्रतिशत और शंघाई कंपोजिट 0.33 फीसदी की बढ़त में बंद हुआ जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.72 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.13 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ। अधिकतर यूरोपीय बाजार हरे निशान में रहे। शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.56 फीसदी और जर्मनी का डैक्स 0.25 फीसदी मजबूत हुआ।
Tags
व्यापार