मुंबई। दिग्गज कंपनियों में बिकवाली के दबाव में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 63.29 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की गिरावट में 30,609.30 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10.20 अंक यानी 0.11 फीसदी लुढ़ककर 9,029.05 अंक पर आ गया। दोनों प्रमुख सूचकांकों में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही जबकि मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 1.21 प्रतिशत की मजबूती के साथ 11,406.58 अंक पर और स्मॉलकैप 0.63 फीसदी चढ़कर 10,590.42 अंक पर बंद हुआ।
विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच आरंभ में बाजार में तेजी रही। सेंसेक्स सुबह के समय 400 अंक से अधिक चढ़ गया था। लेकिन आखिरी डेढ़ घंटे में यह लाल निशान में उतर गया। आईटी और टेक समूहों की दिग्गज कंपनियों टीसीएस और इंफोसिस के साथ ही भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा एचडीएफसी में बिकवाली से यह दबाव में रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में एयरटेल के शेयर साढ़े पाँच प्रतिशत से अधिक लुढ़क गये। टीसीएस और बजाज फाइनेंस में साढ़े तीन प्रतिशत की गिरावट रही। टाइटन के शेयर पाँच प्रतिशत से अधिक चढ़े।
विदेशों में भी अधिकतर प्रमुख शेयर बाजार हरे निशान में रहे। एशिया में जापान का निक्की 2.55 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.88 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.76 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.01 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 1.18 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.43 प्रतिशत मजबूत हुआ।
Tags
व्यापार