*छत्तीसगढ़ में हर वर्ष 25 मई को मनाया जाएगा ’झीरम श्रद्धांजलि दिवस’*
*मुख्यमंत्री श्री बघेल ने झीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाने के संबंध में जारी किये निर्देश*
( एनपीन्यूज) रायपुर। छत्तीसगढ़ में हर वर्ष 25 मई को (jhiram ghati)झीरम श्रद्धांजलि दिवस ( jhiram raddhanjali divas) रूप में मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( bhupesh baghel) ने इस संबंध में आज अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि 25 मई 2013 को झीरम घाटी में( naxal hinsa) नक्सल हिंसा के शिकार हुए प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं, (suraksha bal) सुरक्षा बलों के जवानों और विगत वर्षो में नक्सल हिंसा के शिकार हुए सभी लोगों की स्मृति में 25 मई को प्रतिवर्ष ’झीरम श्रद्धांजलि दिवस’ के रूप में मनाया जाए। प्रदेश के सभी शासकीय(govt)एवं (sahkarita)अर्ध शासकीय कार्यालयों में 25 मई को शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी जाए तथा यह शपथ ली जाए कि राज्य को पुनः शांति का टापू (pic) बनाने के लिए हम सब संकल्पित रहेंगे।