फॉक्सवैगन ने ऑटो एक्सपो में नये एसयूवी वाहनों का जलवा


ग्रेटर नोएडा। फॉक्सवैगन इंडिया ने बुधवार को ऑटो एक्सपो 2020 में अपने सबसे बड़े एसयूवी वाहनों को पेश किया।
कंपनी के बढ़ते एसयूवी वर्ग में इस उत्पाद श्रृंखला की अच्छी भागीदारी होगी जिनमें ग्राहकों की दिलचस्पी तेजी से बढ़ रही है। ब्रांड ने अपनी नये एसयूवी वाहनों को पेश किया जिनमें फॉक्सवैगन टायगून, टी-रॉक, टिगुआन और टिगुआन ऑलस्पेस शामिल हैं। विभिन्न ग्राहक समूहों की जरूरतों के लिए इस तरह के शानदार और स्पोर्टी कारों की श्रृंखला के साथ फॉक्सवैगन ने भारतीय बाज़ार के लिए अपना नया ब्रांड डिजाइन भी लॉन्च किया। भारत में प्रीमियर के साथ इस ब्रांड ने अपने 'न्यू फॉक्सवैगनÓ की शुरुआत का बिगुल बजा दिया है। यह रिब्रांडिंग 'वाइब्रेंट पॉवरÓ की थीम पर आधारित है, जिसका उद्देश्य ब्रांड को और अधिक मानवीय तथा जीवंत बनाना है। यह पहले से अधिक आधुनिक और सरल हैं। अब इसमें भविष्य में एक "मूविंग फ्रेम" जो लोगो के पोजीशन को फ्लेक्सिबल बनाता है। इस तरह डिजिटल ऐप्लिकेशन के लिए एक यूजर-फ्रेंडली इंटरफ़ेस तैयार किया गया है। ऑटो एक्सपो 2020 में फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के निदेशक स्टीफन नैप ने कहा, भारत में फॉक्सवैगन की एसयूवी फैमिली के प्रीमियर के साथ यह ब्रांच भारतीय मार्केट के लिए अपनी स्पष्ट दिशा और फोकस का प्रदर्शन कर रहा है. हमारी एसयूवी रेंज अगले दो वर्षों में ग्राहकों के प्रत्येक वर्ग की ज़रूरतें पूरी करेगी। हम 2020 की पहली छमाही में ही टिगुआन ऑलस्पेस और टी-रॉक लांच करेगी और इसके साथ ग्राहकों को ब्रांड फॉक्सवैगन के ढेरों विकल्प उपलब्ध होंगे। श्री नैप ने कहा, " न्यू फॉक्सवैगन" की लॉन्चिंग के साथ हमारे ब्रांड के लिए एक नये युग की शुरुआत हो रही है, हमारे लिए अपने ग्राहकों के प्रति इस ब्रांड का नया नजरिया प्रदर्शित करने का यह सचमुच एक शानदार अवसर है. फॉक्सवैगन की 'वाइब्रेंट पॉवरÓ हमारे ब्रांड के सभी टचपॉइंट्स में दिखाई देगी. इस तरह इसका एक यूनिफार्म 3600 एक्सपीरियंस उपलब्ध होगा। फॉक्सवैगन इंडिया ने इस ऑटो एक्सपो में टिगुआन ऑलस्पेस और टी-रॉक की प्री-बुकिंग आरम्भ होने की घोषणा की।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports