उजबेकिस्तान ने चीन जाने वाली उड़ानें रद्द की

ताशकंद ।  उज्बेकिस्तान ने पूर्वी एशियाई देशों में तेजी से फैल रहे कोरोनो वायरस के प्रकोप के खतरे के कारण शनिवार को चीन जाने वाली अपनी सभी उड़ानों को रद्द कर दिया। उज्बेकिस्तान के परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता ने स्पूतनिक को यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने शुक्रवार देर रात कहा कि चीन में कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर उज्बेकिस्तान ने एक फरवरी से अपनी उड़ान सेवा को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है। प्रवक्ता के अनुसार आयोग का गठन बुधवार को राष्ट्रपति शवकत मिजिऱ्योयेव द्वारा किया गया था जिसे नए कोरोनो वायरस की स्थिति की निगरानी करने के लिए बनाया गया था। इसके अलावा उज्बेकिस्तान ने चीन से उनके नागरिकों को निकालने के लिए चार्टर उड़ानों को भेजेने का भी फैसला किया है। गौरतलब है कि जानलेवा कोरोना वायरस का पहला मामला चीन के वुहान शहर में सबसे पहले पता चला था जो हुबेई प्रांत में स्थित है। यह वायरस दिसंबर में प्रकाश में आया और देखते ही देखतेे 20 से अधिक देशों में फैल गया है। उज्बेकिस्तान में हालांकि इस वायरस के किसी भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports