अफगानिस्तान में चार आतंकवादी मारे गये

मजारे शरीफ। अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत के चमताल जिले में सुरक्षा बलों ने तालिबानी ठिकानों पर हमला कर कम से कम चार आतंकवादियों को मार गिराया।  सेना ने गुरुवार को यहां बयान जारी कर बताया कि बुधवार को चमताल जिले के यांगी कला क्षेत्र में सेना ने इस अभियान को अंजाम दिया। सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया और हथियार एवं गोला बारूद भी बरामद किये जिन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।  बयान के अनुसार इस दौरान सुरक्षा कर्मियों और नागरिकों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। आतंकवादी समूह तालिबान ने अभी तक इस रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports