मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार रोहित शे्ट्टी का कहना है कि वह अक्षय कुमार और रणवीर सिंह को लेकर बैड बॉयज का रीमेक बनाना चाहते हैं।
रोहित इन दिनों अक्षय को लेकर फिल्म सूर्यवंशी बना रहे हैं। रोहित ने बताया है कि वह फेमस हॉलीवुड फ्रेंचाइजी 'बैड बॉयजÓ का बॉलीवुड में रीमेक बनाने के सपना देखते हैं। एक चैट शो में बात करते हुए रोहित ने बताया कि यदि वह कभी 'बैड बॉयजÓ का हिंदी रीमेक बनाते हैं तो वह अक्षय और रणवीर को लीड रोल में लेंगे। रोहित ने बताया कि वह इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशीÓ में दोनों के साथ काम कर रहे हैं और जिस तरह से उकी केमिस्ट्री है, वह फिल्म के लिए पर्फेक्ट हैं। रोहित ने एक बार पहले बताया था कि बैड बॉयज उनकी पसंदीदा फ्रेंचाइजी में से एक है और उन्हें विल स्मिथ और मार्टिन लॉरेंस के बीच की केमिस्ट्री काफी अच्छी लगती है। उन्होंने यह भी बताया था कि 2011 में मेकर्स के साथ फिल्म का रीमेक बनाना चाहते थे लेकिन फिर उन्होंने अपना कॉप वल्र्ड बना लिया है। फिल्म 'सूर्यवंशीÓ में अक्षय और कैटरीना कैफ नजर आएंगे। वहीं, अजय देवगन 'सिंघमÓ और रणवीर सिंह 'सिंबाÓ के रूप में कैमियो करते दिखाई देंगे। यह फिल्म 27 मार्च को रिलीज होगी।
Tags
मनोरंजन