कम समय में ईरान की अर्थव्यवस्था सुधार सकते हैं:ट्रंप


वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के साथ खऱाब संबंधों के बीच कहा है कि कम समय में ईरान की अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए अमेरिका मदद कर सकता है।
श्री ट्रंप ने मंगलवार रात को स्टेट ऑफ यूनियन के संबोधन के दौरान कहा,"हमारे शक्तिशाल प्रतिबंधों के कारण ईरान की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगा है। हम कम समय में ईरान की अर्थव्यवस्था में सुधार लाने की मदद कर सकते है लेकिन ईरान अपने अहंकार और मूर्खता की वजह से मदद के लिए भी नहीं कह रहा है। श्री ट्रंप ने एक बार फिर दोहराते हुए कहा कि ईरान अपने सभी परमाणु कार्यक्रमों को छोड़ दे। गौरतलब है कि अमेरिका ने परमाणु समझौते से पीछे हटने के बाद ईरान पर कई प्रतिबंध लगा दिए थे और उन्होंने ईरान के एटॉमिक एनर्जी संगठन और उसके प्रमुख अली अकबर सालेही पर भी प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। इससे पहले मई 2018 में अमेरिका ने अधिक दबाव निति के तहत ईरान पर व्यापक आर्थिक प्रतिबन्ध लगा दिए थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports