नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कर्ज के कारण किसानों की आत्महत्या को लेकर मोदी सरकार पर हमला करते हुए मंगलवार को कहा कि उसके दावों की पोल खोलने वाली इन घटनाओं पर ध्यान नहीं दिया जा रह है।
श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट किया "जब भारतीय जनता पार्टी सरकार बजट में किसानों के हितों की खोखली बातें कर रही थी,उसी समय उत्तर प्रदेश के बांदा में किसान आत्महत्या की घटना सरकार के दावों की पोल खोल रही थी। बुदेलखंड में कर्ज के चलते किसान आत्महत्याओं की घटनाएं रुक नहीं रही हैं लेकिन भाजपा ने इसकी कभी सुध नहीं ली। इसके साथ ही उन्होंने एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें लिखा है कि बैंक और साहूकारों के कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या। खबर में यह भी कहा गया है कि किसान ने पैसा नहीं होने के कारण बच्चों को स्कूल भेजना भी बंद कर दिया था।
श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट किया "जब भारतीय जनता पार्टी सरकार बजट में किसानों के हितों की खोखली बातें कर रही थी,उसी समय उत्तर प्रदेश के बांदा में किसान आत्महत्या की घटना सरकार के दावों की पोल खोल रही थी। बुदेलखंड में कर्ज के चलते किसान आत्महत्याओं की घटनाएं रुक नहीं रही हैं लेकिन भाजपा ने इसकी कभी सुध नहीं ली। इसके साथ ही उन्होंने एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें लिखा है कि बैंक और साहूकारों के कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या। खबर में यह भी कहा गया है कि किसान ने पैसा नहीं होने के कारण बच्चों को स्कूल भेजना भी बंद कर दिया था।
Tags
देश