कोरोना: हांगकांग की उड़ान रद्द करेगी एयर इंडिया

नई दिल्ली। सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने सात फरवरी के बाद हांगकांग की अपनी उड़ान रद्द करने की घोषणा की है।  एयरलाइंस ने मंगलवार को बताया कि वह सात फरवरी के बाद हांगकांग जाने वाली उड़ान रद्द कर रही है। अभी 28 मार्च तक उड़ान रद्द रखने का फैसला किया गया है।  कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण इससे पहले कंपनी ने इस मार्ग पर 31 जनवरी के बाद से उड़ानों की संख्या घटाकर सप्ताह में तीन दिन करने का फैसला किया था। साथ ही एयर इंडिया की मुंबई-दिल्ली-शंघाई उड़ान 31 जनवरी से 14 फरवरी तक रद्द कर दी गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports